POSHAN TRACKER POSHAN ABHIYAN

पोषण ट्रैकर क्या है
पोषण ट्रैकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया एक मोबाईल एप्पीकेशन है जिसको खासकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु डिजाईन किया गया है। जिससे लाभान्वितों द्वारा पोषण को आसानी से ट्रेक किया जा सके। पोषण ट्रैकर को लांच करने का उद्देश्य इस प्रकार है-
- पोषण को वास्तविक समय में ट्रैक करके डेटा को उपयोगी बनाना एवं संग्रहित करना
- पोषण ट्रैकर गर्भवती महिला से धात्री माता बनने तक प्रबंधित करता है
- ग्रोथ मोनिटरिंग जैसी सेवाओं को ट्रेक करना
- टेक होम राशन
- होट कुक्ड मील
- टीकाकरण
- भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है । और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।
पोषण ट्रैकर में क्या क्या हैं
पोषण के समुचित उपयोग हेतु पोषण ट्रेकर एप्प में बहुत ही शानदार फीचर दिए हुए जिसे उपयोग में लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने काम को व्यवस्थित तरीके से संपादित कर सकती है। इस पोषण ट्रेकर एप्प में मिलने वाली सुविधाएं नीचे दी हुई है।
- जियोटैगिंग की सुविधा है जिससे आंगनवाडी केन्द्रों का पता लगाया जाता हैं।
- आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण इंटरफेंस दे रखा जिससे लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी डिटेंलिंग की सुविधा रहती हैं।
- पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA, RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।
- यह aap प्रमुख रूप से पोषण की स्थिति को मॉनिटर करता है उन से संबधित सारी जानकारी को रिकॉर्ड रखता है |
- केन्द्रों पर दिया जाने वाला पोषण आहार के बारे में हमे जानकारी देता है |
- यह मोड्यूल ऊन श्रेणियां के लाभार्थियों को कवर करता है जो की आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं इस मॉड्यूल के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं स्तनपान करने वाली माताएं और 0 से 6 वर्ष के बच्चे और किशोरावस्था की लड़कियां को शामिल किया जाता है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला भारतीयों को जोड़ सकती हैं और पोषण और विकास की स्थिति को भी अपडेट कर सकती हैं पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण की जानकारी को भी अपडेट कर सकती हैं ।
पोषण ट्रैकर में कौन-कौन आवेदन कर सकता है
अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान की योग्यता रखते है एवं आप पोषण अभियान के तहत मिलने वाले लाभ लेने हेतु आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिए हुए में से संबंधित होने चाहिए।पोषण प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता की योग्यता इस प्रकार है –
- गर्भवती महिलाएँ
- स्तनपान कराने वाली माताएँ
- 0-6 माह तक के बच्चे
- 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे
- 3-6 वर्ष तक के बच्चे
- 14-18 वर्ष की किशोरी बालिकाएं
पोषण ट्रैकर के सत्यापन के लिए क्या क्या चाहिए
पोषण अभियान से संबंधित लाभार्थी एवं उपयोगर्ताओं के लिए भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रेकर एप्प लांच किया गया इस एप्प में लोगिन करने से पहले एप्प में सत्यापन जरूरी है जिसके लिए आपको नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंटस एवं जानकारी से आप पोषण ट्रेकर को सत्यापित कर सकते है।
- आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर
- जिन बच्चों के आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर नहीं है उनके माता-पिता की आईडी का उपयोग किया जाता है।
Poshan Tracker App Download-पोषण ट्रैकर अपडेट डाउनलोड
पोषण ट्रैकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया एक मोबाईल एप्पीकेशन है यह एप्प आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं उपयोगकर्ता के लिए काम में आने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण एप्प है जिसे आप नीचे दिए हुए स्टेप बाई स्टेप फोलो करके डाउनलोड कर सकते है।
- पोषण ट्रैकर एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- जो प्ले स्टोर पर इस तरह दिखाई देगा।
- पोषण ट्रैकर एप्प यहां दिए हुए लिंक पर क्लिक करकें डाउनलोड करें-Poshan Tracker App Download
POSHAN TRACKER DASHBOARD : पोषण ट्रेकर डेशबोर्ड
पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड पर साइन इन करके पोषण ट्रेकर डेशबोर्ड पर जा सकते हैं। पोषण अभियान के तहत काम करने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु काम करने के लिए सुविधा हेतु पोषण ट्रैकर एप्प में लोगिन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप के अनुसार लोगिन कर सकते है। डिपार्टमेंटल उपयोग हेतु पोषण ट्रैकर में एडमिन लॉगईन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी एवं पासवर्ड होना चाहिए।
जो नीचे दिए हुए फोटो में क्रमानुसार जानकारी डालें।
- ई-मेल आईडी
- पासवर्ड
- कैप्सन
- लॉगईन पर क्लिक करें
Poshan Tracker App Login
पोषण ट्रैकर एप्प को लोगइन करने हेतु सबसे पहले एप्प में मोबाइल नंबर या ई-मेल आई डी डालनी होगी। उसके बाद पासवर्ड दर्ज करना होगा।

पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड पर साइन इन करके पोषण ट्रेकर डेशबोर्ड पर जा सकते हैं।
डिपार्टमेंटल उपयोग हेतु पोषण ट्रैकर में एडमिन लॉगईन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी एवं पासवर्ड होना चाहिए।
जो नीचे दिए हुए फोटो में क्रमानुसार जानकारी डालें।
- ई-मेल आईडी
- पासवर्ड
- कैप्सन
- लॉगईन पर क्लिक करें।
Poshan Tracker Dashboard की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के लिए नीचे दी गई वेबसाईट पर क्लिक करें-https://admin.poshantracker.in/
POSHAN TRACKER UPDATE
- यदि आपको पोषण ट्रैकर ऐप को अपडेट करना है तो दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर वहां सर्च बार में सर्च करना है पोषण ट्रैकर एप ।
- सर्च करने के बाद आपके सामने यदि आपका ऐप डाउनलोड होगा तो वहां पर आपको अपडेट का बटन दिखेगा वहां पर
- क्लिक करके आपको पोषण ट्रैकर ऐप को अपडेट कर देना है।
पोषण कैलकुलेटर- पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर का उपयोग कैसे किया जाता है
- पोषण कैलकुलेटर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के आधार पर बच्चे के विकास को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- पोषण ट्रैकर की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- होम पेज पर “पोषण कैलकुलेटर” पर क्लिक करें।
- पोषण कैलकुलेटर पेज खुल जाएगा।

पोषण अभियान का उद्देश्य
देश के पोषण में सुधार लाने हेतु भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान शुरू किया गया जिसके विभिन्न तरह के टारगेट रखे गए हैजो इस प्रकार हैं-
- महिलाओं बच्चों और किशोरों की पोषण स्थिति को बढ़ाना है।
- कार्यक्रम का लक्ष्य कम उम्र के बच्चों में कुपोषण और बौनापन तथा महिलाओं और बच्चों में एनीमिया को कम करना है।
- इष्टतम स्तनपान।
- स्वास्थ्य पोषण।
- आहारशिक्षा।
- खाद्य सुदृढ़ीकरण।
- विकास निगरानी।
पोषण ट्रैकर की विशेषताए
पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA ,RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं। भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है । और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।
राज्यों के पोषण अभियान
पोषण ट्रैकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया एक मोबाईल एप्पीकेशन है जिसको खासकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु डिजाईन किया गया है। पोषण अभियान भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- गुजरात
- आंध्र प्रदेश
- ओडिशा
- तमिलनाडु
- असम
Poshan Pakhwada 2025-पोषण पखवाड़ा 2025
पोषण अभियान के तहत 08 अप्रेल 2025 से 22 अप्रेल 2025 तक मनाया जाने वाला पोषण पखवाड़ा 2025 इस बार बच्चे के शुरूआती जीवन के 1000 दिन उसकी जीवन के क्रिटिकल समय को लेकर समर्पित है। लाभार्थी इस बार पोषण ट्रैकर एप्प के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यह पोषण पंखवाडा का 7 वां संस्करण है। पोषण पखवाड़ा 2025 के 7वें संस्करण में मुख्य गतिविधियाँ शामिल हैं-
प्रसवपूर्व देखभाल और जांच को बढ़ावा देना
माताओं के लिए मार्गदर्शन एवं बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करना
पहले 1,000 शुरुआती दिन बच्चे के भविष्य के महत्व को समझाना
स्तनपान को बढावा देना
बचपन में मोटापे से निपटना
अच्छा भोजन करना और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना
पोषण अभियान परिवारों को शिक्षित करने का काम करता है
लाभार्थियों के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग तथा पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकरण करना।
पोषण पखवाड़ा 2025 के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी नीचे pdf में दी हुई है-
POSHAN TRACKER F&Qs
Q.1 पोषण ट्रैकर में आभा आईडी क्या है?
Ans. ABHA पोषण ट्रैकर और RCH के बीच का पुल है। RCH प्रोफ़ाइल देखने के लिए ABHA ID और ABHA पता आवश्यक है।
Q2. पोषण हेल्पलाईन नंबर
Ans 14408
Q3. पोषण का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. पीएम पोषण- समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना ।
Q4. पोषण अभियान कब शुरू हुआ ?
Ans. पोषण अभियान भारत सरकार द्वारा 2018 में शुरू हुआ।
Q5. पोषण अभियान की शुरुआत कबऔर कहां हुई
Ans. पोषण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने 8मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में की।
Q6. पोषण सप्ताह कब मनाया जाता है ?
Ans. प्रतिवर्ष 01सितम्बर से 07 सितम्बर तक पोषण सप्ताह मनाया जाता है