WhatsApp Telegram

Poshan Tracker Dashboard-पोषण ट्रैकर डेशबोर्ड

Poshan Tracker Dashboard

Poshan Tracker Dashboard –पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड पर साइन इन करके पोषण ट्रेकर डेशबोर्ड पर जा सकते हैं।डिपार्टमेंटल उपयोग हेतु पोषण ट्रैकर में एडमिन लॉगईन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी एवं पासवर्ड होना चाहिए। जो नीचे दिए हुए फोटो में क्रमानुसार जानकारी डालें।

  • ई-मेल आईडी
  • पासवर्ड
  • कैप्सन
  • लॉगईन पर क्लिक करें

Poshan Tracker Dashboard की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के लिए नीचे दी गई वेबसाईट पर क्लिक करें https://admin.poshantracker.in/

पोषण ट्रैकर की विशेषताए 

पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA ,RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।                                    भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है । और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।

पोषण ट्रैकर में क्या क्या हैं

  • जियोटैगिंग की सुविधा है जिससे आंगनवाडी केन्द्रों का पता लगाया जाता हैं।
  • आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण इंटरफेंस दे रखा जिससे लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी डिटेंलिंग की सुविधा रहती हैं।
  • पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA, RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।

Related Article