WhatsApp Telegram
Poshan Tracker

Poshan Tracker Complete Guide pdf

poshan tracker pdf

Poshan Tracker Guide pdf Download

यह एक मोबाईल एप्पीकेशन है जिसको खासकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु डिजाईन किया गया है। इस एप्प को उपयोग में लेने हेतु डिटेल जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है। जिसमें पोषण ट्रेकर के उपयोग की ऑफिशियल पीडीएफ दी हुई है। Poshan Tracker PDF

पोषण ट्रैकर में क्या क्या हैं 

पोषण के समुचित उपयोग हेतु पोषण ट्रेकर एप्प में बहुत ही शानदार फीचर दिए हुए जिसे उपयोग में लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता  अपने काम को व्यवस्थित तरीके से संपादित कर सकती है। इस पोषण ट्रेकर एप्प में मिलने वाली सुविधाएं नीचे दी हुई है।

  • जियोटैगिंग की सुविधा है जिससे आंगनवाडी केन्द्रों का पता लगाया जाता हैं।
  • आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण इंटरफेंस दे रखा जिससे लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी डिटेंलिंग की सुविधा रहती हैं।
  • पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA, RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।

पोषण ट्रैकर क्या है

पोषण ट्रैकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया  एक मोबाईल एप्पीकेशन है जिसको खासकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु डिजाईन किया गया है। जिससे लाभान्वितों द्वारा पोषण को आसानी से ट्रेक किया जा सके। पोषण ट्रैकर को लांच करने का उद्देश्य इस प्रकार है-

  • पोषण को वास्तविक समय में ट्रैक करके डेटा को उपयोगी बनाना एवं संग्रहित करना
  • पोषण ट्रैकर गर्भवती महिला से धात्री माता बनने तक प्रबंधित करता है
  • ग्रोथ मोनिटरिंग जैसी सेवाओं को ट्रेक करना
  • टेक होम राशन
  • होट कुक्ड मील
  • टीकाकरण

POSHAN TRACKER F&Qs

Q.1 पोषण ट्रैकर में आभा आईडी क्या है?

Ans. ABHA पोषण ट्रैकर और RCH के बीच का पुल है। RCH प्रोफ़ाइल देखने के लिए ABHA ID और ABHA पता आवश्यक है।

Q2. पोषण हेल्पलाईन नंबर 

Ans .  14408

Q3. पोषण का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. पीएम पोषण- समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना ।

Q4. पोषण अभियान कब शुरू हुआ ?

Ans. पोषण अभियान भारत सरकार द्वारा 2018 में शुरू हुआ।

Related Article

 

Leave a Comment