WhatsApp Telegram

Poshan Tracker Calculator-पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर

Poshan Calculator

Poshan Calculator

पोषण अभियान से संबंधित लाभार्थी एवं उपयोगर्ताओं के लिए भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रेकर एप्प लांच किया गया इस एप्प में पोषण कैलकुलेटर को उपायोग में लेने के लिए निम्न जानकारी होनी चाहिए- व्यक्ति का लिंग, जन्मतिथि , ऊचाई, वजन इत्यादि जानकारी क्रमानुसार दर्ज करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • लिंग सलेक्ट करें गर्ल या बॉय
  • जन्मतिथि डालें
  • हाईट सेन्टीमीटर में डालें
  • वजन किलोग्राम में डालें
  • अंत में सॉ रिजल्ट पर क्लिक करें 

पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर का उपयोग कैसे किया जाता है 

  • पोषण कैलकुलेटर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के आधार पर बच्चे के विकास को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • पोषण ट्रैकर की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • होम पेज पर “पोषण कैलकुलेटर” पर क्लिक करें।
  • पोषण कैलकुलेटर पेज खुल जाएगा।

पोषण कैलकुलेटर पर जाने के लिए निम्न वेबसाइट पर विजिट करें-

 POSHAN CALCULATOR

पोषण ट्रैकर में क्या क्या हैं

पोषण के समुचित उपयोग हेतु पोषण ट्रेकर एप्प में बहुत ही शानदार फीचर दिए हुए जिसे उपयोग में लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने काम को व्यवस्थित तरीके से संपादित कर सकती है। इस पोषण ट्रेकर एप्प में मिलने वाली सुविधाएं नीचे दी हुई है।

  • जियोटैगिंग की सुविधा है जिससे आंगनवाडी केन्द्रों का पता लगाया जाता हैं।
  • आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण इंटरफेंस दे रखा जिससे लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी डिटेंलिंग की सुविधा रहती हैं।
  • पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA, RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।

पोषण अभियान का उद्देश्य

देश के पोषण में सुधार लाने हेतु भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान शुरू किया गया जिसके विभिन्न तरह के टारगेट रखे गए हैजो इस प्रकार हैं-

  • महिलाओं बच्चों और किशोरों की पोषण स्थिति को बढ़ाना है।
  • कार्यक्रम का लक्ष्य कम उम्र के बच्चों में कुपोषण , बौनापन तथा महिलाओं और बच्चों में एनीमिया को कम करना है।
  • इष्टतम स्तनपान
  • स्वास्थ्य पोषण
  • आहारशिक्षा
  • खाद्य सुदृढ़ीकरण
  • विकास निगरानी

Related Article

 

 

4 thoughts on “Poshan Tracker Calculator-पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर”

Leave a Comment