Poshan Tracker Open
भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पोषण ट्रेकर एप्प लाँच किया गया जिसके द्वारा लाभार्थी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के काम को आसान किया जा सके । पोषण ट्रेकर एप्प को ओपन करने हेतु इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। तत्पश्चात् इसमें ओपन करने हेतु लाभार्थी एवं कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिए हुए है। इसमें यूजर मोबाईल नंबर या ई-मेेल आईडी या यूजर आईडी में किसी एक का उपयोग करते हुए पोषण ट्रेकर को ओपन कर सकता है।
- Download Poshan Tracker
- Click on Poshan Tracker
- Click on Login
- Fill all Details
- Now your App will be opened
POSHAN TRACKER me Kya Kya Hai
पोषण के समुचित उपयोग हेतु पोषण ट्रेकर एप्प में बहुत ही शानदार फीचर दिए हुए जिसे उपयोग में लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने काम को व्यवस्थित तरीके से संपादित कर सकती है। इस पोषण ट्रेकर एप्प में मिलने वाली सुविधाएं नीचे दी हुई है।
- जियोटैगिंग की सुविधा है जिससे आंगनवाडी केन्द्रों का पता लगाया जाता हैं।
- आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण इंटरफेंस दे रखा जिससे लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी डिटेंलिंग की सुविधा रहती हैं।
- पोषण ट्रैकर में एक ऑफलाइन मोड दिया हुआ है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना इंटरनेट के भी दैनिक डेटा को दर्ज कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA, RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं।
Poshan Tracker App Download-पोषण ट्रैकर अपडेट डाउनलोड
पोषण ट्रैकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया एक मोबाईल एप्पीकेशन है यह एप्प आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं उपयोगकर्ता के लिए काम में आने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण एप्प है जिसे आप नीचे दिए हुए स्टेप बाई स्टेप फोलो करके डाउनलोड कर सकते है।
- पोषण ट्रैकर एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- जो प्ले स्टोर पर इस तरह दिखाई देगा।
![]()
- पोषण ट्रैकर एप्प यहां दिए हुए लिंक पर क्लिक करकें डाउनलोड करें-
- Poshan Tracker App Download

